हरदोई।नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग महोत्सव के एक भाग के रूप में 14 मई को जनपद-मुख्यालय सहित विभिन्न विकास खण्डों में योग,ध्यान,सूर्य नमस्कार,व्यायाम आदि किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि आयुष मंत्रालय और संगठन मुख्यालय के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 100 दिनों का काउंटडाउन योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। योग महोत्सव के एक भाग के रूप में 14 मई को राजकीय इण्टर कालेज एवं सांडी के गंगा ग्रामो सहित हरियावाँ,अहिरोरी, कछौना एवं अन्य विकास खण्डो में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राजकीय इण्टर कालेज में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक संजय सिंह और रोहित अग्रवाल ने युवाओ को योग प्रशिक्षण एवं ध्यान के अवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया, वही विकास खण्ड साण्डी में योग प्रशिक्षक कैलाश चंद एवं जीतेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा गंगादूतो एव स्पेअर हेड के सदस्यों को स्वस्थ रहने हेतु योग प्रशिक्षण दिया गया।