पहले भी बाहर किए जाने की खाना पूर्ति कर चुका है प्रशासन
हरदोई।अब फिर से एकबार डेयरी संचालकों और सुअर पालकों को नगर क्षेत्र से बाहर करने की कवायद की जा रही है देखना है कि प्रशासन कार्यवाही करने में सफल हो पता है।
अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में नगर क्षेत्र के डेयरी संचालको व सुअर पालकों को नगर क्षेत्र से बाहर करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किये गए हैं।
इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी द्वारा महर्षि वाल्मीकि नगर,आलू थोक दक्षिणी, वैटगंज दक्षिणी, बहरा सौदागर पश्चिमी, अशरफ टोला व वैटगंज उत्तरी में 50 डेयरी संचालकों व 15 सुअर पालकों को नोटिस जारी किया गया। नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता द्वारा आवास विकास कॉलोनी, लाईन पुरवा,बहरासौदागर पूर्वी, मोमिनाबाद,बहरा सौदागर मध्य व सरायथोक पूर्वी में 9 डेयरी संचालकों को नोटिस दिया गया। उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन द्वारा सिविल लाइन पूर्वी,पेनी पुरवा, मंगलीपुरवा,चंदीपुरवा, सिविल लाइन पश्चिमी,नई बस्ती व रेलवेगंज मध्य में 11 डेयरी संचालकों व 14 सुअर पालकों को नोटिस दिया गया।इसी कड़ी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय स्वाति शुक्ला द्वारा आलू थोक उत्तरी,ऊँचा थोक, लक्ष्मीपुरवा,सरायथोक पश्चिमी,देबिन पुरवा, बोर्डिंग हाउस व नुमाइश पुरवा में 32 डेयरी संचालकों को व 13 सुअर पालकों को नोटिस जारी किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ व सुगम रखना शासन की प्राथमिकता है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।