हरदोई।पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने शहीद उद्यान के योग शिविर में ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन योग भी कराया और अन्य आर्यसमाज, गायत्री परिवार तथा वेद मंदिर के यज्ञ के कार्यक्रमों भाग लेकर लोगों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने बताया कि 5 जून को 11 बजे शहीद उद्यान हरदोई में शराब बन्दी कानून बनाने की मांग पर विचार करने हेतु कार्य कर्ता सम्मेलन मे भाग लेने के लिए सपरिवार निमंत्रित किया।