नगर को स्वच्छ बनाने में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिएः- रेणुका यादव
हरदोई।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछोना पतसेनी रेणुका यादव ने बताया है कि नगर पंचायत कछौना
पतसेनी में आवारा गोवंश को लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
गोपालकों को बताया गया कि अपने निजी पशुओं को सड़क पर छुट्टा न छोड़ें। उन्होंने कहा कि यदि किसी का गोवंश सड़क पर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध जुर्माने के साथ विधिक कार्रवाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नाली एवं नालों की सफाई करवाई गई तथा नालों के किनारे उगी घास को कटवाया गया एवं दुकानदारों को को झाड़ू लगने के पश्चात दुकान के बाहर कूड़ा न फेंकने के लिए निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।