मल्लावां/हरदोई।शासन द्वारा दिये गए अधिकारियों को सीयूजी सरकारी नम्बर जनता की परेशानी सुनने व समस्याओं को दूर करने के लिए दिए गए है। जिससे लोग दौड़कर कार्यालय पर न आकर अपनी समस्या अधिकारियों को बता सके। लेकिन पावर हाउस मल्लावां पर तैनात अवर अभियंता सतीश चंद्र का सीयूजी नम्बर बन्द ही रहता है। जिससे लोग अपनी समस्याओं को फोन बंद होने से नही बता पाते है। लोगों को पावर हाउस पर आकर ही अपनी समस्या बतानी पड़ रही है। ग्रामीण व नगर क्षेत्र के रामपुर निवासी उपभोक्ता मोनू सिंह व अरुण कुमार ने बताया कि गांव में कोई फाल्ट हो जाये या फिर कोई बिजली को लेकर दिक्कत हो जाये तो जेई साहब का सरकारी नम्बर नहीं लगता है। जिससे कभी कभी नुकसान भी हो जाता है। पावर हाउस का सरकारी नंबर से उपभोक्ताओं का संपर्क ना हो पाना भी एक अधिकारी के लिए आराम दायक साबित हो रहा है । इस सम्बंध में जेई सतीश चंद्र ने बताया कि सीयूजी नम्बर हर समय खुला रहता है सरकार ने जो सिम बीएसएनएल का दिया है उस पर कभी नेटवर्क ही नहीं आता है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …