गैस सिलेंडर लीक करने से स्कूल में लगी आग, बाल-बाल बचे नौनिहाल
आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया,बड़ा हादसा टला
बिलग्राम /हरदोई।मंगलवार सुबह बिलग्राम नगर क्षेत्र के कन्या जूनियर हाईस्कूल बजरिया कस्बा बिलग्राम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिलेंडर लीकेज होने से अचानक विद्यालय के किचन में आग गई।आग की खबर लगते ही मोहल्ले वासी दौड़ पड़े और आग बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जिसके बाद आग पर काबू पाया गया ।स्कूल इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार की सूझ बूझ से वहां मौजूद बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला गया और दमकल सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गयी ।लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले मोहल्ला वासी आग पर काबू पा चुके थे । आग लगने के कारणों की जानकारी में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में तैनात रसोइया मिड डे मील का भोजन बनाने के लिये गैस सिलेंडर जला रही थी। तभी अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गयी। रसोइया रामदेवी व मुन्नी देवी ने तुरंत स्कूल प्रबंधन को बताया।जिसके फौरन बाद प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।