जाकारी के अभाव में नहीं हो पा रहा इलाज आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद कहा कराये इलाज नहीं है पता
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के रहुला गांव में अकील पुत्र खलीकुल नाम के व्यक्ति के पूरे शरीर पर गांठों का जाल बुना हुआ है इन्हें देख कर यही प्रतीत होता है कि ये गांठें शायद किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि जन्मजात हैं। लेकिन जब मालूम किया गया तो पता चला है कि अकील के ये गांठें पहले नहीं थी वो अच्छे भले स्वस्थ शरीर के इंसान थे लेकिन बाद में इनके किसी बीमारी के कारण पूरे शरीर में गांठों ने जन्म ले लिया है। अकील कहते हैं कि ये गांठें हमे कोई दिक्कत नहीं देती हैं। हां देखने वाले लोग डर जाते हैं। ये कोई बीमारी है ये भी अकील को नहीं पता वैसे इनके पास सरकार द्वारा दिया गया आयुष्मान कार्ड भी है लेकिन कहाँ इसका इलाज होगा ये उन्है नहीं पता अकील कहतें है कि मैं कभी बिलग्राम से बाहर नहीं गया और इस बीमारी का इलाज भी हो सकता है ये मुझे नहीं मालूम मैने अब इस बीमारी के साथ जीना सीख लिया है अब जो भी होगा वो होगा लेकिन जब से पशुओं को लंपी स्किन रोग हुआ है तब से लोग इनसे दूर भागने लगे हैं उन्हें लगता है कि कहीं वही बीमारी अकील को तो नहीं है जो चपेट में आने से दूसरे व्यक्ति को हो जाये जैसा की खबरो में देखने को आया है कि एक लंपी वायरस से ग्रस्त पशु को दूसरे स्वस्थ पशु को ये बीमारी होने का खतरा है।