कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। जिले से कन्नौज को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे की सड़क बिलग्राम तहसील मुख्यालय के निकट गड्ढे में तब्दील हो गयी है यहां पर आये दिन वाहनों के पलटने की खबरें आती रहती हैं लेकिन प्रशासन आंख बंद करके इन हादसों की अनदेखी कर रहा है अभी तक किसी ने भी इसकी मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझी है। जबकि इसी सड़क से होकर जिले के डीएम एसपी व उच्चाधिकारी तहसील समाधान दिवस में आते हैं। लेकिन शायद उनकी आंखों से भी ये गड्ढे ओझल हो जाते हैं तभी शायद उन्हें नहीं दिखाई पड़ते हैं। कभी इस बावत अधिकारियों से बात करो तो मामला मेरे दायरे का नहीं है कह के टाल देते हैं। जब लोक निर्माण विभाग से इस बावत पूछा जाता है तो वो एनएच के दायरे में आता है कह देते हैं। आये किसी के भी दायरे में लेकिन उन गड्ढों को भरना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा न किया गया तो किसी दिन इन गड्ढों में गिर कर किसी की जान भी जा सकती है आसपास के लोगों ने बताया कि कल एक ट्रेक्टर ट्राली में सरिया लाद कर ले जा रहा था जब वो यहां से गुजरा तो पलट गया। ऐसे हादसे रोज बरोज सामने आते हैं।सड़क की मरम्मत के नाम पर अभी तक सिर्फ खानापूर्ति हुई है और कुछ नहीं। लगभग एक डेढ़ साल पहले जब इस समस्या को पत्रकारों ने उठाया था तो उस वक्त एसडीएम रहे ओपी गुप्ता ने सड़क में बन गये बड़े बड़े गड्ढों में ईंट के टुकड़ों को डालकर बराबर करवा दिया था लेकिन कुछ महीनों बाद फिर सड़क उसी पहले वाली स्थिति में आ गयी।