सड़क के गड्ढों में मिट्टी डालकर किया जा रहा खानापूर्ति
हरदोई।जिलाधिकारी एमपी सिंह ने 30 नवंबर तक जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं हालांकि इस आदेश से पहले 15 नवंबर तक की समय सीमा तय की गई थी लेकिन जब गड्ढों से निजात मिलती है दिखी तो यह तय समय सीमा को बढ़ा दिया गया लेकिन अब जिम्मेदार इन गड्ढा मुक्त सड़कों को मिट्टी से भर कर खाना पूर्ति करने का काम कर रहे हैं।हरदोई में सी एम योगी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री जल्दी प्रदेश भर में गड्ढा मुक्त सड़क प्रदेशवासियों को सौंपने का वादा किए बैठे हैं हरदोई में भी सड़क गड्ढा मुक्त की जा रही है। लेकिन बजरी तारकोल और गिट्टी के सहारे से नहीं बल्कि मिट्टी डालकर अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। कि मिट्टी को डालकर सड़क को किस तरह गड्ढा मुक्त बनाया जा सट्टा है ऐसे में सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए प्रशासनिक अमले के लोग शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिहानी से गोपामऊ जाने वाला मार्ग जनपद का शायद सबसे जर्जर मार्ग और कुछ तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल करती आपको बताते चलें गोपामऊ पिहानी मार्ग की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है।यह रोड पूरी तरह जर्जर है लंबे वक्त से क्षेत्रवासी जर्जर रोड को बनवाने की मांग करते रहे हैं विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया था कि बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा लेकिन इस जर्जर रोड को गड्ढों में मिट्टी डालकर बेहतर बनाया जा रहा है यही हाल पिहानी बूढ़ा गांव मार्ग का है इस मार्ग पर धोबिया आश्रम पड़ता है जो तकरीबन 7 किलोमीटर दूर है लोगों की आस्था स्टोरी आश्रम से जुड़ी हुई है भारी तादाद में लोग यहां पर आते हैं।इन सबके बावजूद यह का मार्ग पूरी तरह स्वस्थ है इस मार्ग को भी जिम्मेदारों ने डामर की सड़क पर मिट्टी डालकर भरने का काम कर दिया है।