पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस
कई थाना क्षेत्र प्रभारियों के क्षेत्र बदले तो कुछ को मिली नई तैनाती
हरदोई।नगर निकाय चुनाव नजदीक आते देख सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने कील कांटे चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी क्रम में एसपी राजेश द्विवेदी ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए महकमे में फेरबदल करते हुए 8 इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल का तबादला किया है।
उन्होंने विवादित बघौली थाने के प्रभारी को थाने से हटाकर सुरसा की कमान सौंपी है।शाहाबाद की जामा मस्जिद चौकी प्रभारी ज्ञानेश दुबे को बघौली थानेदार के रूप में तैनाती दी है।अतरौली के थानेदार को हटाते हुए उनके स्थान पर कासिमपुर के थानेदार आनंद नारायण त्रिपाठी को अतरौली की जिम्मेदारी दी है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अतरौली के थाना इंचार्ज दीपक शुक्ला को वहां से हटाते हुए अपराध शाखा भेजा है।वहीं कासिमपुर के थानेदार आनंद नारायण त्रिपाठी को अतरौली में तैनात किया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर महेश चंद यादव को कासिमपुर की कमान सौंपी है। इसी तरह मोहनलाल को पुलिस लाइन से बेनीगंज, शंभू शाहाबाद देवेंद्र नाथ को टडियावां विजय प्रताप सिंह को पाली और इस पर आशुतोष कुमार को पुलिस लाइन में अपराध शाखा में नियुक्त किया है। ज्ञानेश दुबे को बनाया गया। शाहबाद कोतवाली की जामा मस्जिद चौकी प्रभारी ज्ञानेश दुबे को बघौली का नया थानेदार नियुक्त किया गया है। जन शिकायत और आईजीआरएस प्रभारी अरविंद यादव को एसएसआई अतरौली, सुबोध कुमार को एसएसआई अतरौली से जन शिकायत और आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। शाहाबाद कोतवाली में तैनात संजय सिंह को वही जामा मस्जिद चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।इसके अलावा संडीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल को न्यायिक सेलमें तैनात किया गया है।