बघौली,हरदोई।जिले में 3 वर्ष पुरानी उधारी लेने के लिए अपने पड़ोसियों के घर पहुंचे एक युवक की उसके पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। युवक को बचाने पहुंचे उसके घर वालों को भी पड़ोसियों ने पीटा। पड़ोसियों की लाठी-डंडों से पिटाई में सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवक की हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गहराई से पड़ताल में जुटी हुई है। बघौली थाने के जासु गांव के मजरे थैली में गांव के रहने वाले 40 साल के गुड्डू का अपने घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी प्रहलाद पर 3 साल से पुराना उधार था। मृतक के परिवारवालों के मुताबिक, मृतक युवक उधार मांगने अपने पड़ोसियों के घर गया था। जहां पर उधारी को लेकर युवक और उसके पड़ोसियों में विवाद हो गया, जिसके बाद प्रहलाद , जय राम और उसके पुत्रों ने गुड्डू को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर गुड्डू के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे,जिनकी भी लाठी-डंडों से पिटाई हुई। युवक के पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडों से पिटाई के दौरान सिर में चोट लगने से गुड्डू की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना में नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Check Also
जन्मभूमि पहुंचते ही समर्थकों ने ब्रजेश पाठक का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
मल्लावां/ हरदोई।कानून मंत्री व लखनऊ कैंट सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश पाठक के कस्बे के …