हरदोई। सवायजपुर विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के क्षेत्रीय विकास के प्रयासों के क्रम में सवायजपुर में कोतवाली का निर्माण होगा, इसके लिए वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान कर दी है। उक्त जानकारी विधायक रानू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर विगत कई वर्षों से क्षेत्र में कोतवाली की स्थापना के लिए जारी प्रयास अब सफल हो गया है। सवायजपुर तहसील के निर्माण के बाद से ही सवायजपुर में कोतवाली की मांग जनता द्वारा की जा रही थी।कोतवाली ना होने के कारण स्थानीय नागरिकों को लोनार अथवा पाली थाना जाना पड़ता था और अपराध नियंत्रण में मुश्किलों का सामना पुलिस विभाग को करना पड़ता था। सवायजपुर में कोतवाली के निर्माण की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। सवायजपुर में कोतवाली का निर्माण होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा और अपराधों पर अंकुश लगाने में भी कारगर सिद्ध होगी।
Check Also
जन्मभूमि पहुंचते ही समर्थकों ने ब्रजेश पाठक का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
मल्लावां/ हरदोई।कानून मंत्री व लखनऊ कैंट सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश पाठक के कस्बे के …