कछौना,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में जीजा की मौत हो गई वही साली बुरी तरह घायल हो गई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ मोड़ के पास हुई जहां बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हुई है और उसकी साली घायल हो गई।बतातें चलें अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटीखुर्द निवासी दिनेश की थाना कासिमपुर के ग्राम हाफ़िज़ खेड़ा में ससुराल हैं। सोमवार को साले सोनू की पत्नी की गोदभराई थी, जिसमें शामिल होने के लिए दिनेश बाइक से गए थे। शाम को साली राधा के साथ दिनेश अपने घर वापस आ रहे थे। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र कछौना के लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कटियामऊ मोड़ के निकट बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान दिनेश की मृत्यु हो गई। वही उसकी साली का इलाज अभी हरदोई के मेडिकल कालेज में चल रहा हैं।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत हुई है जबकि उसकी साली गंभीर रूप से घायल है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …