हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के कर्ता गांव निवासी महिला ने ससुराल जनो पर अतिरिक्त दहेज की मांग को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कराया है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के कर्ता गांव निवासी संध्या पुत्री श्याम सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता ने वर्ष 2017 में फर्रुखाबाद जनपद के पीडब्ल्यूडी कंपाउंड नियर कॉपरेटिव बैंक फतेहगढ़ निवासी रविकांत पुत्र शीशराम के साथ शादी की थी। शादी में विदा होकर अपनी ससुराल फतेहगढ़ गई। तब से सास सुषमा, मौसिया सास सुषमा, मौसेरी ननंद सपना उर्फ नीलम मौसिया ससुर बिरजू उसे दहेज में एक कार व पाँच लाख की नगदी की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने इस बात की जानकारी अपने माता पिता को दी। आर्थिक हालात कमजोर होने से उसके परिजन ससुराली जनों की मांग पूरी नहीं कर सके। पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात उसका पति 23 मई को छुट्टी पर आया। 15 जुलाई को पति समेत सभी ससुराली जनों ने गाली गलौज व मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया। महिला अपने भाई संजीव के साथ अपने मायके चली आई। पीड़िताकी तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …