एडीएम की फटकार के बाद भी ब्लॉक के कर्मचारियों की नहीं टूटी कुंभकरण की नींद
हरपालपुर,हरदोई।सरहद पर जवान और खेत पर किसान यह कहावत कटियारी क्षेत्र के किसानों पर सटीक बैठती है।यहां के किसान रातों में अपनी नींद खराब करके खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करते हैं। जैसे सरहद पर देश की रखवाली के लिए सैनिक तैनात होते हैं। वैसे ही आवारा मवेशियों से रखवाली के लिए खेतों पर किसानों को रहना पड़ रहा है। हरपालपुर कस्बे की सड़कों से लेकर खेतों तक आवारा ग्रंथों का तांडव देखने को मिलता है लेकिन एडीएम की फटकार के बाद हरपालपुर ब्लाक का मुख्यालय के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की कुंभकरण नींद अभी भी नहीं टूटी है।हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर अभी हाल ही में आई अपर जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी ने ब्लॉक की बाउंड्री के बाहर बैठे मवेशियों को देखकर वह भड़क गई वही ब्लाक कर्मचारियों को जमकर फटकार लगा डाली लेकिन एडीएम की फटकार का भी हरपालपुर ब्लाक मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर बेअसर दिखाई दे रही है सड़कों से लेकर खेतों तक आवारा मवेशीयों का तांडव देखने को मिलता है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की कुंभकरण की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है। वहीं प्रदेश सरकार आवारा मवेशियों को गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश जारी करता है।लेकिन जमीनी स्तर पर निर्देश हवा हवाई साबित हो जाता है जिससे कड़ाके की सर्दी में किसान अपनी रातों की नींद हराम कर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल रखवाली करने पर मजबूर दिखाई दे रहा है वैसे तो हरपालपुर विकासखंड में 11 ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कराया गया है जिसमें से 8 गौशाला ही चालू हो पाएंगे बाकी गौशालाओं में अभी भी काम जारी है। जिससे क्षेत्र के किसानों को खेतों में घूम रहे आवारा मवेशियों के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।