हरदोई।अपर मुख्य सचिव कृषि लखनऊ के निर्देश पर औद्योगिक इकाइयों में हो रही यूरिया का प्रयोग पर निरीक्षण कर ठोस कार्यवाई के क्रम में जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त उद्योग के नेतृत्व में टीम ने प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड इंडस्ट्रीज का गहन निरीक्षण किया। टीम को गुरुवार को मेसर्स प्रताप नगर प्लाईवुड इंडस्ट्रीज ग्राम झरोईया बेनीगंज में छापेमारी के दौरान टीम को प्लाईवुड के निर्माण में प्लाई को चिपकाने में अनुदानित यूरिया का प्रयोग किया जा रहा था। मौके पर 13 बोरी यूरिया भारतीय जन उर्वरक परियोजना फर्टिलाइजर्स की थी। फैक्ट्री के मालिक जाकिर हुसैन है। यूरिया का गलत दुरुपयोग कर बाजार में यूरिया की किल्लत बनी है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इंडस्ट्रीज को अधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति में सीज कर दिया गया।बताते चलें बेनीगंज प्रताप नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मानकों को ताक पर रखकर प्लाईवुड इंडस्ट्रीज चल रही है। इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकांश इंडस्ट्रीज संचालक बंद कर भाग गए। टीम में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक आयुक्त ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल, पुलिस टीम मौजूद रहीं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …