पुलिस ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष को पीटकर हवालात में किया बंद, भाजपाईयों ने काटा हंगामा
एसपी ने पिटाई करने वाले दरोगा को किया लाइन हाज़िर
हरदोई, तहरीर ले कर कोतवाली पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष की पिटाई करने और हवालात में बंद करने के मामले में आधी रात को कोतवाली पहुंचे भाजपाईयों ने वहां हंगामा काटा, उन्होंने पार्टी के ज़िला व प्रदेश नेतृत्व को शाहाबाद पुलिस की हरकत बताते हुए मण्डल अध्यक्ष को हवालात से छुड़ा ले गए। इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने पिटाई करने वाले दरोगा को लाइन हाज़िर कर दिया है। वहीं भाजपा नेता दौलत राम ने दरोग़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
बताया गया है कि शाहाबाद के भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दौलत राम शनिवार को पार्टी कार्यकर्ता की बहन के साथ की गई अभद्रता की तहरीर ले कर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि दरोग़ा रामलाल सोनकर ने पहले गाली-गलौज की और फिर पिटाई करते हुए मण्डल अध्यक्ष को हवालात में बंद कर दिया। इसका पता होते ही भाजपाई गुस्से से लाल हो गए और आधी रात को कोतवाली पहुंच कर वहां हंगामा काटा,साथ ही ज़िला व प्रदेश नेतृत्व से शाहाबाद पुलिस के इस रवैए की शिकायत की। उधर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष को हवालात से छुड़ा ले गए।
सत्ता से सीधे जुड़े इस मामले की खबर लगते ही एसपी राजेश द्विवेदी ने भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष की पिटाई करने वाले दरोगा रामलाल सोनकर को लाइन हाज़िर कर दिया है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दौलत राम ने दरोग़ा के खिलाफ तहरीर दी है।