बिलग्राम हरदोई ।। नगर की मुख्य खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार में उर्स ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोईनउद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का कुल शरीफ मनाया गया कुल से पहले महफ़िल ए मिलाद शरीफ की महफिल सजाई गयी जिसमे उलेमाओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की जिंदगी पर रोशनी डाली शायरों ने मनकबत पढ़ी और अंत में ख्वाजा साहब के कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी खानकाह ए सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन हजरत सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने दुआ फरमायी और मौजूद लोगों को लंगर तकसीम किया गया इस दौरान सय्यद बादशाह हुसैन वास्ती सय्यद फैजान हुसैन वास्ती सय्यद सालार वास्ती वाजिद हुसैन, हाफिज मजहर, अब्दुल फ़हीम सहित तमाम आशिकान ए ख्वाजा गरीब नवाज मौजूद रहे ।