हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीनलोग घायल हुए हैं। पीड़ित ने 4 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी उमेश 30 पुत्र भैयालाल की ओर से थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार की शाम वह अपनी मां मायावती 60 पत्नी भैयालाल चचेरे भाई सुदेश 24 पुत्र नवाब के साथ अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी जानवरों चन्नी को लेकर विवाद के चलते गांव के चार लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही पीड़ित उमेश मे गाँव के 4 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
















