हरदोई।महिला कैंप कार्यालय में संत रविदास मंदिर पर महापुरुष शिरोमणि संत रविदास की जयंती मनाई गई, जिसमें हवन पूजन प्रबंधक संदीप कुमार अंशु ने किया।महिला जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा ,संतरविदास जी सभी समाज के प्रेरक और एक समाज को अच्छी शिक्षा देने वाले संत थे।जिनके बताए हुए रास्ते पर कर्तव्यों एवं समाज को सही दिशा निर्देश पर कार्य करने की नसीहत दी और समाज को एक पहचान दी।इस मौके पर भुटटो मियां एडवोकेट,प्रिंसिपल गीता वर्मा, पूर्व प्रिंसिपल चौधरी ठाकुर प्रसाद, मालती बाबू, दिवाकर, अशोक ,देवेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे। हवन कार्यक्रम आचार्य सत्यवीर प्रकाश आर्य एडवोकेट ने किया।
Check Also
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भण्डारे का हुआ आयोजन
कछौना, हरदोई।* ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह …