हरपालपुर,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में संदिग्ध हालत में तमंचे से चली गोली से 12 वर्षीय बालिका घायल हो गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से गंभीर हालत में डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गॉव मैं मंगलवार की रात करीब 9 बजे संदिग्ध हालात में तमंचे से चली गोली से खुशबू 12 वर्ष पुत्री पंकज के गर्दन में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई,अचेत अवस्था में गिर गई।परिजनों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही हरपालपुर के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। वही गोली कांड के मामले में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के बयान में विरोधाभास होने से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।सीओ सत्येंद्र सिंह ने लीगल असलहे से फायर होने की बात कही है। जबकि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तमंचे से गोली चलने की बात स्वीकार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया है कि गोली चलने के बाद गैस सिलेंडर में लगी उसके बाद बालिका के जा लगी ।आखिर घर में तमंचा कहां से आया। घटना के बाद इसकी बरामदगी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।वही मेरठ में रहने वाले एक परिवारी जन के पुत्र के जन्म होने की खुशी में हर्ष फायरिंग की भी गांव में चर्चा जोरो से हो रही है।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खेल खेल में बालिका को तमंचे से गोली लगी है।पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।