पौध रोपण कर दिलाई गयी शपथ, प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए किया गया प्रेरित*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण बेहद जरूरी है, इसी के प्रति जनजागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में वन विभाग बिलग्राम रेंज द्वारा मटियामऊ वेटलैंण्ड में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें हरीशंकरी वाटिका सहित कुल 50 पौधे लगाये गये
इस के अलावा पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पालीथीन के प्रयोग को बन्द करने हेतु विस्तार से समझाया गया। ग्रामीणों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया व साफ-सफाई के प्रति शपथ दिलाई गई। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलग्राम के०के०जैन वन दरोगा ऋषभ सिंह, वन रक्षक अवनीश कुमार, उदयपाल सिंह, शिवमिलन शुक्ला, रामचंद्र समस्त स्टाफ एवं मटियामऊ के ग्राम प्रधान रियाज अहमद , दिलशाद खान एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।