हकीकत देखने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंची सीडीओ
गंदगी देख वार्डन को लगाई कड़ी फटकार
किचन में बन रहे भोजन का जायजा लेती सीडीओ सौम्या गुरूरानी
शाहाबाद हरदोई, ।शाहाबाद के टोडरपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का सीडीओ ने निरीक्षण किया।विद्यालय की रसोई में निरीक्षण में कमियां मिलने पर अध्यापकों को फटकार लगाकर खाना चेक करने के निर्देश दिए।
हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने गुरुवार को टोडरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित कई गांव का निरीक्षण किया।हरदोई से सीधे टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर समूह सखियों को साड़ी वितरण किया।ब्लॉक से सीडीओ का काफिला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचा।तो विद्यालय में हड़कंप जैसा माहौल दिखाई दिया।आवासीय विद्यालय में गंदगी देखकर वार्डन को कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। बच्चों से पूछताछ में बच्चों ने विद्यालय की कमियों को बताया।सीडीओ ने आवासीय विद्यालय की रसोई का बारीकी से निरीक्षण किया।वहां भी फैली गंदगी और अव्यवस्था पर अध्यापकों को फटकार लगाते हुए बीडीओ से खाने की जांच करने को कहा।विद्यालय की वार्डन और अध्यापकों को सुधार लाते हुए सभी कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।