चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया माल बरामद*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। जिले में विगत दिनो में विभिन्न थाना क्षेत्रो में हो रही चोरियो पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन सुरंग के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 30 अदद छोटे बड़े भगोना, एक अदद मिक्सी, एक अदद प्रेशर कुकर, 02 अददवाटरकूलर, एकथैले में पुराना कापरवायर एक थैले में टोटी कबाड़ बरामद कर शातिर चोरों के गैंग का भंडाफोड किया है । जनपद में विगत दिनो में थाना बिलग्राम में हुई चोरिया का आपरेशन सुंरग के तहत सफल अनावरण किया गया। बताया गया है कि 12 जुलाई को हरिओम गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता निवासी मोहल्ला सुल्हाडा कस्बा व थाना बिलग्राम के द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी में बताया गया है 09 जुलाई की रात्रि चोरों द्वारा प्रार्थी के गोदाम का ताला तोडकर छोटे बडे 30 एल्युमीनियम वर्तन, दो वाटर कूलर, मिक्सी मशीन, स्काई लाईन का एक कुकर, कापर का तारमोटरवाईंडिंग चोरी कर लिया गया है हरिओम गुप्ता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 374/ 23 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी थी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि चोरो का एक सक्रिय गिरोह कस्बे के नेवादा मोड पर आकर कही जाने की फिराक मे है। मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल नेवादा मोड पहुच कर कुछ देर इन्तजार करने के उपरान्त 04 अभियुक्तो को आने पर मय सामान के पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्तों में सचिन कुशवाहा पुत्र श्रीपाल व कल्लू उर्फ रामखेलावन पुत्र बालकराम मोहम्मद नदीम पुत्र नियाल अली सर्व निवासी मोहल्ला सुल्हाडा थाना बिलग्राम शिव पुत्र राजकुमार निवासी मौसमपुर अल्लड थाना कोतवाली शहर जनपद कन्नौज बताया गया अभियुक्तो से उनकी जामा तलाशी में चार प्लास्टिक की बोरी में अलग-230 अदद छोटे बड़े भगोना, एक अदद मिक्सी, एक अदद प्रेशर कुकर,बरामद किये गये जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया