नकब लगाकर दो घरों में घुसे चोरों ने हाथ साफ किया
नकदी सहित दो लाख के सामान की चोरी
शाहाबाद हरदोई । मझिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने जमुरा गांव में दो घरों में नकाब लगाकर लगभग दो लाख की चोरी कर ली और आराम से चलते बने। घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ मझिला थाना में दी गई है । मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम जमुरा निवासी रफन के यहां चोरों ने पीछे गन्ने के खेत में जाकर मकान में नकब लगाई और आराम से घर के अंदर घुस गए। गर्मी की वजह से घर के सभी सदस्य छत पर और आंगन में सोए हुए थे। चोरों ने यहां से नकदी सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी की। इसके बाद चोरों ने पड़ोस के ही आले नबी के घर को निशाना बनाया। यहां पर भी चोरों ने मकान के पीछे से नकद लगाई और अंदर घुसकर नगदी सहित लगभग 50 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह लोगों को चोरी की घटना का पता चला पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की लिखित तहरीर मझिला थाना को दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मझिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर परिवारी जनों से बातचीत की। फिलहाल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं के कारण मझिला थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।