कछौना, हरदोई।* थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरी के ग्राम सेमरा कलां में सोमवार की शाम को एक भैंस करंट की आने से मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महरी के ग्राम सेमरा कलां निवासी हरिनाम पुत्र कढ़िले की भैंस सोमवार शाम को खेत से चर कर घर आ रही थी, इसी दौरान कंपोजिट विद्यालय सेमरा कलां के हाइटेंशन विद्युत पोल के पास पहुंच गई, जहां विद्युत पोल को स्थिर रखने वाले स्टे वायर के सम्पर्क में आ गई। स्टे वायर में अचानक करण्ट उतर आने से वह करण्ट की चपेट में आ गई और वहीं उसकी मृत्यु हो गई। पशु पालक गरीब परिवार से हैं, भैंस की विद्युत करंट से मृत्यु होने से उसके सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। पीडित पशुपालक ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता