*कछौना, हरदोई।* बरसात मौसम में सर्पदंश से बचाव के लिए आमजन मानस में जागरूकता की कमी के चलते व झाड़ फूंक के चक्कर में फंस कर सर्पदंश से प्रभावित जनहानि होती है। जिसका दंश परिवार को झेलना पड़ता है। सर्पदंश से होने वाली घटनाओं व सांपों को बचाने के लिए कछौना क्षेत्र के युवा सर्प मित्र कुलदीप श्रीवास्तव आमजन मानस में जागरूकता कर व सांपों को मारने से बचने के लिए मुहिम चला रहे हैं। लोग सांप के भय से अनावश्यक देखते हुए मार देते हैं। जबकि युवा सर्प मित्र का मानना है पृथ्वी पर सभी जीव जन्तुओं को जीने का अधिकार है। सोमवार की रात कछौना कस्बे में शिवमनिका मार्केट में नीरज शुक्ला के कार्यालय में एक सर्प घुस गया।
जिससे स्थानीय लोगों ने देख लिया आम जनमानस के लोग अज्ञानता वश सर्प को मारने का प्रयास किया। इसी दौरान एक जागरूक नागरिक ने सर्प मित्र को दुकान में सर्प होने की सूचना दी। वह तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सर्प को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। उनके इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की। जन जागरूकता में वह सांप से डरने से बचाव व काटने पर प्राथमिक उपचार व सांप से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में क्षेत्र में मुहिम चला रहे हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता