कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर में चार महीला चोरों ने एक ग्रामीण महिला का पर्स पार कर बीस हजार रुपये की चपत लगाई, पीड़ित महिला कोतवाली पहुच कर अपनी आप बीती सुनाई। नसरीन पत्नी बजहूल निवासी रहुला अपनी बेटी की विदाई के दौरान दिये जाने वाले कपड़े को खरीदने के लिए कानपुर जा रही थी। नसरीन पीपल चौराहा से बड़ा चौराहा जाने के लिए ई रिक्शा पर बैठ गयीं, उसी ई रिक्शा पर तीन महिलायें पीपल चौराहा से और सवार हो गयीं आगे रास्ते में निकट नगर पालिका के एक महिला बड़ा चौराहा जाने के लिए उसी ई रिक्शा पर और बैठ गयी इसी दौरान एक महिला धक्का-मुक्की करते हुए नसरीन की बैग की ओर झुकी हालांकि नसरीन ने उस महिला से सीधे बैठने के लिए कहा लेकिन वो नहीं मानी और ये कहने लगी कि ये महिलाएं धक्का दे रहीं यही कहते कहते नसरीन के मुताबिक उस महिला ने एक बड़े बैग में रखी छोटी पर्स को पार कर दिया जिसमें बीस हजार रुपये रखे थे नसरीन कुछ समझ नहीं पाई बड़ा चौराहा पहुच कर वो महिलाएं उतर कर चली गयीं और नसरीन ने भी कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस पकड़ ली जब कंडक्टर ने टिकट के पैसे मांगे तो नसरीन ने बैग खोली जिसमें से छोटा पर्स गायब था ये देख कर नसरीन परेशान हो गयीं और बस से नीचे उतर कर कोतवाली पहुचीं जहां अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई, फिलहाल पुलिस ने तहरीर ले ली है।