पुलिस ने एक को घर से दबोचा दूसरे को मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार
बिलग्राम हरदोई। । मामूली विवाद में दो युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को घर से दबोचा वहीं दूसरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर निवासी राहुल राठौर उम्र करीब 32 वर्ष ऑटो रिक्शा चलाकर पीपल चौराहे से ऊपर कोट जा रहा था रास्ते में अन्ना उर्फ फैज़ान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला खुर्दपुर थाना बिलग्राम व सूफ़ील पुत्र अद्दा निवासी मैदानपुरा थाना बिलग्राम साथ में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आटो रिक्शा में बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसमें अन्ना उर्फ फैज़ान ने राहुल की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल राहुल को उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी
पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इस घटना को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया,इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत रात्रि में आटो चालक को गंभीर रुप से घायल करने वाला अभियुक्त कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर स्थितपावर हाउस के निकट यूकेलिप्टस के बाग में मौजूद है, इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी की गयी अपने आप कै घिरता देख अन्ना ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए फैजान उर्फ अन्ना को घायल कर गिरफ्तार कर लिया अन्ना के पास से जिंदा कारतूस खोखे और एक अवैध असलहा भी बरामद किया गया पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अन्ना पर बिलग्राम व सांडी थाने में पहले से कयी मुकदमे दर्ज है जिसे आज पकड़ कर जेल भेजा गया है