बिलग्राम हरदोई ।नगर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी अवर अभियंता बिलग्राम विजय कुमार द्वारा फिर एक बार जानकारी दी गई है कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर चल निर्माण कार्य के कारण वन विभाग के पास 33 केवी बिलग्राम तहसील की लाइन सिफ्टिंग का कार्य कुछ बाकी रह गया था जिसे कल सुबह 9 बजे दोपहर 1 बजे के मध्य में किया जायेगा जिस कारण 4 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …