पाली,हरदोई।पचदेवरा के कूड़ी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद हो गया । गालीगलौज के बाद असलहों से हुई फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई, वहीं घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बंदूक व तमंचा वरामद कर दोनों पक्षो से कई लोगो को हिरासत में लिया हैं।पचदेवरा थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव निवासी संतोष सिंह ( 42 ) पुत्र गोवर्धन सिंह के खेत के सामने चकरोड निकला हैं, बताते हैं खेत और चकरोड के बीच में बनी खन्दक पर गांव के ही ज्ञानेंद्र सिंह घूरा डालने लगे।इसका संतोष ने यह कहते हुए विरोध किया कि खन्दक वाली जमीन उसकी हैं।इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि गालीगलौज के बाद असलहों से फायरिंग होने लगी।संतोष पक्ष का कहना हैं कि ज्ञानेंद्र व उनके लोगो ने तमंचे व बंदूक से फायर किए।जिससे एक गोली संतोष के पैर में लग गई वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि ज्ञानेंद्र पक्ष के मुताबिक तमंचा संतोष पक्ष का ही हैं और संतोष के ही लोगो द्वारा की गई फायरिंग के वक्त संतोष फायरिंग की जद में आ गए और जख्मी हो गए । फिलहाल घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो को हिरासत में ले लिया हैं । वहीं घायल संतोष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया हैं । पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा व बंदूक भी वरामद कर लिए । थानाध्यक्ष विवेक मौर्य ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से विधिक कार्यवाई की जा रही हैं।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …