हरदोई ।। सुरसा विकास खंड के बघौली रिजन के ग्राम भील नेवादा में गुरुवार को हरियावां मिल की ओर से गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें किसानों से अधिक से अधिक गन्ना बुवाई कर उसके फायदे और लाभ बताए गए।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि हरियांवा मिल के रीजनल हेड चंद्रहास जी रहे। गोष्ठी में मिल की टीम की ओर से मुख्य रूप से किसानों को गन्ना बुवाई के लिए प्रेरित किया गया,और किसानों को बताया गया की किस तरह गन्ना की फसल एक पक्की फसल है,जिसमें अन्य फसलों के सापेक्ष नुकसान और लागत दोनों ही कम है ,जबकि पैदावार बहुत अच्छी।गन्ना फसल बोने वालें के लिए यह एक बीमा स्कीम की तरह है।जिसको अपनाकर आप अधिक से अधिक और अन्य से दोगुना लाभ पा सकते हैं।इस मौके पर उपस्थित शिव गोविंद शर्मा ने चीनी मिल द्धारा दी जा रही सुविधाओं के विषय विस्तार से बताया।जिनको सुनकर मौके पर मौजूद किसानों ने उनकी सराहना की,और साथ ही क्षेत्र में गन्ना फसल और अधिक लगाए जाने का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर सुपरवाइजर अमित वर्मा,आदि तमाम किसान मौजूद रहे।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …