सालों से टूटी पड़ी नालियाँ मरम्मत की देख रही हैं राह
बिलग्राम,हरदोई।देखा जाए तो गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है किसान अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की फसलें बोने लगे हैं। लेकिन जिन किसानों की फसलों में अब पानी लगना है उन्हें काफी जद्दोजहद कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाना पड़ रहा है। क्योंकि क्षेत्र के अधिकतर नलकूप से खेतों तक पानी पहुंचाने वाली नालियां टूटी पड़ी हैं। जिनकी मरम्मत न होने से किसानों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलग्राम क्षेत्र के रहुला और फत्तेपुर की सीमा पर बने नलकूप से दोनों गांव के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। लेकिन पिछले कई सालों से ट्युवेल की नालियां खराब हैं, जिसके चलते किसानों को फसलों की सिचाई करना मुहाल हो गया। किसानों द्वारा बताया गया है कि नालियों को ठीक करने संबंधी कई बार विभागी अधिकारियों के चक्कर लगाये जा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों द्वारा किसानों से कहा जा रहा है कि जब आप लोगों से सिचाई का कोई शुल्क नहीं लिया जाता तो नालियों को ठीक करने के लिए पैसे कहाँ से आयेगा जब ऊपर से पैसा आयेगा तभी मरम्मत हो पायेगी। किसानों का कहना है कि सरकार का किसानों को फ्री सिचाई के लिए पानी देने का क्या फायदा जब किसानों के खेतो तक पानी न पहुंच पाये।