हरदोई।पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी टड़ियावां के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टड़ियावां प्रभारी राय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त संतराम पुत्र मंगा रैदास निवासी ग्राम पहाड़पुर मजरा साकिन थाना टडियावां जनपद हरदोई व विजय पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी बनिया मऊ, थाना मछरेहटा, जनपद सीतापुर को ग्राम सराय के आगे गोमती नदी के किनारे श्यामा पुत्र दिग्गज के खेत के पास बेर के पेड़ के पास से अभियुक्त संतराम और विजय उपरोक्त को दो अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत में,2 अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में ,तमंचा अर्ध निर्मित 315 बोर के 2 अर्ध निर्मित 1 अर्ध निर्मित 12 बोर तथा पांच जिंदा कारतूस 315 बोर चार जिंदा कारतूस खोखा कारतूस 12 बोर,
अधबनी तमंचों की बॉडी, नाल व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व गैस लालटेन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के अपराध थाना स्थानीय पर पंजीकृत हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रायसिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामबचन भारती, योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल सचिन गुप्ता, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार तथा कांस्टेबल रवि कुमार थाना टडियावां शामिल रहे।