दावेदारों ने की शिकायत
हरदोई।जिले के अहिरोरी ब्लॉक में जितेंद्र सिंह जीतू नाम के एक दबंग व्यक्ति द्वारा बाराबंकी की रहने वाली एक महिला को गांव साहुलपुर में प्रधान पद का प्रत्याशी बना दिया गया। जब इस बात की जानकारी चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों को हुई तो पांच प्रत्याशियों ने एडीएम के पास लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत साहुलपुर के गाँव कन्हईपुरवा निवासी मैना पत्नी महेन्द्रपाल ने एडीएम को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि शिवदेवी पत्नी मुन्नालाल बाराबंकी की रहने वाली है और उसका ग्राम पंचायत साहुलपुर व उसके किसी भी मजरे की न तो निवासी है और न ही उसका घर, जमीन व खेती साहुलपुर या किसी मजरे में है। शिकायती पत्र में मैना ने आगे लिखा है कि उक्त महिला को कभी भी ग्राम पंचायत साहुलपुर व उसके किसी भी मजरे में कभी भी नहीं देखा गया है लेकिन गलत तरीके से शिवदेवी का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर व फर्जी तरीके से उसके अदेयता प्रमाणपत्र जितेन्द्र सिंह जीतू पुत्र कृष्णपाल सिंह द्धारा प्रधान पद के लिए उसका नामांकन कराया गया है और वह गांव गांव घूमकर लोगों को लालच देकर शिवदेवी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों पर दबाब बना रहा है जोकि चुनाव आयोग के नियम निर्देशों के एकदम विपरीत है।एडीएम को शिकायत पत्र देकर मैना ने जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की है, अब आगे देखना होगा कि इस गंभीर आरोप पर जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।