बिलग्राम,हरदोई।कोतवाली बिलग्राम पुलिस ने नगर के एक मोहल्ले में दविश देकर सट्टा खेलने के जुर्म में दस लोगों को पकड़ा और जेल
भेज दिया जबकि सट्टा संचालक वहां से फरार हो गया पकड़े गये लोगों में आटो चालक, कामगार दिहाड़ी मजदूर, कारपेंटर ही मिले। पुलिस के अनुसार नगर के मोहल्ला खतराना में गौरव श्रीवास्तव उर्फ भोलू के यहां कमरे में हार जीत की बाजी लगाते हुए दस लोगों को पकड़ा गया है। मौके से 8 मोबाइल, डायरी, सट्टे की पर्चियां बरामद की गयीं हैं। जबकि सट्टा संचालक वहां से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों को सट्टे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।इस बावत जब पकड़े गए आरोपित सटोरियों से बातचीत की गयी तो मालूम हुआ। कि आरोपी परवेज दिहाड़ी मजदूर है। वाजिद फर्नीचर मिस्त्री अयाज आटो चालक, इलियास दिहाड़ी मजदूर, जगदीश मजदूर, नसरत आटो चालक, रशीद भी मजदूरी का काम करता है । इन सभी पर इस तरह सटोरी होनें का यह पहला खुलासा है । नगर में गाहे-बगाहे चर्चा हो रही है। कि उपनिरीक्षक संजय सिंह ने इन दिहाड़ी मजदूरों, आटो चालकों को पकड़ कर महज़ खानापूर्ति कर असली सटोरियों को बचाने का प्रयास किया है। अभी भी असली सट्टा किंग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।सूत्र बताते हैं कि गौरव श्रीवास्तव के यहां छापा कुछ सटोरियों के कहने पर ही डाला गया है ताकि नगर के सट्टा बाजार में उनका ही दबदबा रहे। भोलू तो इस कारोबार का एक अदना सा मोहरा है इसके अलावा कुछ नहीं।