संयोजक कोविड पॉजिटिव,सिफारिस के बावजूद पत्नी की नही कटी चुनाव डियूटी
10 वर्षीय बेटा मोहल्लेवालों के सहारे
हरदोई। कोरोना के बढ़ते मामले जहां सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं वही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की जिला प्रशासन के द्वारा अनदेखी भी सर चढ़कर बोल रही है।जिसके चलते आज चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने भाजपा शासनकाल में पार्टी पदाधिकारियों की समस्याओं का निस्तारण करने में रुचि न लेने का हरदोई जिला अधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम से जहां भाजपा पदाधिकारियों के बीच कानाफूसी का दौर जारी है।तो वहीं इस को लेकर कुछ पदाधिकारी विरोध भी दर्ज करा रहे हैं।कोरोना पॉजिटिव हुए बीजेपी नेता ने पत्नी की इलेक्शन ड्यूटी ना कटने पर दिया पार्टी से इस्तीफा,सोशलमीडिया पर बयान किया बीजेपी नेता ने अपना दर्द,बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुराग शुक्ला ने दिया बीजेपी से इस्तीफा,कोविड पॉजिटिव हुए अनुराग शुक्ला की पत्नी की चुनाव में लगी है ड्यूटी,बीजेपी नेता ने लिखा कि पड़ोसी पाल रहे हैं उनके दोनो बच्चे , पत्नी की नही कट पाई इलेक्शन ड्यूटी,लानत है ऐसे कार्यकर्ता होने पर,बीजेपी नेता के इस्तीफे से जिले बीजेपी कार्यकर्ताओं का रोष चरम पर।