हरदोई।भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्वयंसेवियों व राजनीतिक दलों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जयंती मनाई।बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीणांचलों में लोगों द्वारा जयंती मनाई गई।हरदोई जनपद के ग्रामसभा जामू मजरा पटेहरा गांव में मुख्यातिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों व गांव के लोगों ने केक व माल्यार्पण कर डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
इस दौरान सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने कहा कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक थे।आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया।
इस मौके पर रमेश वर्मा, संडीला चतुर्थ से प्रत्याशी मंसा देवी अर्कवंशी के पुत्र सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला महासचिव आकाश अर्कवंशी, संडीला विधानसभा अध्यक्ष मनोज अर्कवंशी जामू ग्राम सभा के प्रधान प्रत्याशी विजय यादव, महेश पांडे,सुनील अर्कवंशी आयोजन कर्ता अजय गौतम, गोविंद अर्कवंशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।