रंग लाई जागरूकता की मुहिम, जिससे वैक्सीनेशन का बढ़ा ग्राफ
बेहटागोकुल , हरदोई।कोरोना महामारी से देश को मुक्त करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है शहर से लेकर गांव-गांव तक जाकर स्वास्थ्य कर्मी सभी को टीके लगा रहे है। इसी क्रम में आज ग्राम उमरौली में टीकेकरण का अभियान चलाया गया जिसमें वि.ख.अधिकारी ऋषिपाल,प्रधान प्रतिनिधि रजनीकांत अग्निहोत्री डॉ अपूर्व अवस्थी पत्रकार सूरज मिश्र ने घर घर जाकर लोगों में टीके को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिसके परिणामस्वरूप आज उमरौली गांव में कुल 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जोकि ब्लॉक टोंडरपुर में अभी तक किसी भी गांव में हुए टीकेकरण से सर्वाधिक है।इस मौके पर डॉ नफीस अहमद डॉ अपूर्व अवस्थी, एएनएम प्रीति बाला राजपूत,संजीव शुक्ला यूनिसेफ से,आंगनबाड़ी सुनीता पाण्डेय,आशा सरला,अमित आदि लोग मौजूद रहे।