गलत इलाज से गई मासूम की जान,कोर्ट के आदेश पर खुदवाया गया शव होगा पोस्टमार्टम
हरपालपुर,हरदोई।हरदोई जिले के कटियारी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार के चलते गलत इलाज से लोग अपनी जान गवां रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चॉऊपुर गांव निवासी एक पॉच माह की बच्ची की गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के मामले में पीड़ित की फरियाद पर जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को कब्र से शव खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया गया है।थाना क्षेत्र के चॉऊपुर गांव निवासी रिजवान 20 मई को अपनी पॉच माह की बीमार पुत्री रीवा की दवा लेने गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर गया था।आरोप है कि खसौरा गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। वह डॉक्टर को इंजेक्शन लगाने से मना करता रहा फिर भी डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम की हालत बिगड़ने लगी तो उसे फर्रुखाबाद ले जाने की बात कही जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई इस मामले में उसने कार्यवाही के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद उसने जिला अधिकारी अविनाश कुमार को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की फरियाद की। जिलाधिकारी ने बच्ची के शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे। वही झोलाछाप डॉक्टर मासूम के पिता पर सुलह समझौता का दबाव लगातार बनाता रहा बृहस्पतिवार को उप जिला अधिकारी सवाजपुर दीपक वर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव की मौजूदगी में मासूम बच्ची का कब्र से शव खुदवाया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर हसमुद्दीन महिला कांस्टेबल कुमारी भारती समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। गुरुवार को जिला स्तरीय पैनल की निगरानी में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम होगा।