हरदोई।सदर संसद ने जिला महिला अस्पताल पहुँचकर कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया व सभी से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना टीका जरूर लगवाये व उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं की टीका के प्रति उत्साह की तारीफ की और कहाँ इसी तरह 45 से ऊपर वाले भी कोरोना टीका जरूर लगवाये जिससे कोरोना से जंग में हम लोग जल्द जीत जायेंगे इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वामी दयाल वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ अनुज कटियार डॉ व्योम मिश्रा ड़ॉ मुनीश सिंह प्रदीप पाठक प्रियम मिश्रा शुभ्रम शुक्ला जितेंद्र सिंह गुड्डू नेरा धीरू सिंह अमित वर्मा सूरज पाठक संजय वर्मा आकाश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …