हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में भैंस चराने गए पिता को खाना देने गई एक 9 वर्षीय बालिका की रामगंगा नदी में डूब कर मौत हो गई है। कई घंटों बाद ग्रामीणों ने उसके शव को रामगंगा नदी से बाहर निकाला है। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।अरवल थाना क्षेत्र के बेहथर गांव निवासी मुन्नू सिंह गुरुवार को नदी किनारे भैंस चराने गए थे।उनकी पुत्री पूजा 9 वर्ष उन्हें खाना देने गई। जहां पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका। थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने घटना की सूचना से इनकार किया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …