डोर टू डोर कोविड अभियान में मिल रही आशातीत सफलता

गाँव गाँव हो रही सैम्पलिंग व प्रचार प्रसार
टड़ियावां/हरदोई।कोविड 19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण व भयावहता से निपटने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में ग्राम निगरानी समितियां गांव स्तर पर सजग होकर स्वास्थ्य टीम के साथ अपना दायित्व निभाने में जुटी हुई हैं।इसी क्रम में विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावल में सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश भारद्वाज की मौजूदगी एवं ग्राम प्रधान सर्वेन्द्र कुमार राव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणों की कोविड जांच कर सैम्पल लिए गए।इस मौके पर व्यापक प्रचार प्रसार के साथ एमओ जे एल भार्गव ने ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीन के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं है।किन्तु इस महामारी की भयावहता को आप लोग देख रहे हैं।जिससे बचाव के लिए जांच व वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।तीसरी लहर आपके बच्चों पर हावी है।आप सब जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।इस मौके पर कोटेदार गया प्रसाद,ग्राम सचिव सुनीता वर्मा,अभिषेक सिंह,दीक्षा त्रिपाठी,सआ राजीव शुक्ला,बीएमडब्लू क्षमा तिवारी आदि मौजूद रहे।वहीं ग्राम पंचायत सिकरोहरी के मजरा सिकरहना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनीश सिंह की मौजूदगी में सीएचओ प्रिया,डॉ वत्सला,डॉ वीना,बीएचडब्लू रुची अवस्थी,लैब टेक्नीशियन अखिलेश, इरफान की टीम द्वारा 39 लोगों के सैम्पल लेते हुए लोगों को जागरूक किया गया।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, लेखपाल रविन्द्र सिंह चौहान,ग्राम प्रधान रुची राठौर,मिथिलेश, नीरज राठौर,कोटेदार इटवारीलाल,अनुज सिंह,अमरपाल राठौर,आशा व आंगनबाड़ी मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *