हरदोई।जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मंगलीपुर गांव निवासी एक वृद्ध की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। दरअसल, वृद्धजन अपने बाग की रखवाली कर रहे थे।सुबह रक्तरंजित अवस्था में गांव के लोगों ने उनका शव पड़ा देखा। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की हत्या किसने और किस वजह से की,इसका अभी पता नहीं चल सका है।फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके के मंगलीपुर गांव की है।दरअसल थाना पाली इलाके के दनियापुर गांव के रहने वाले रामेश्वर (60) मंगलीपुर गांव में आम के बाग की रखवाली करते थे,बीती रात वह आम की बाग की रखवाली करने बाग में गए थे।सुबह उनका शव रक्तरंजित अवस्था में चारपाई पर पड़ा पाया गया।उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हत्या की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने मृतक रामेश्वर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वृद्ध की हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं,फिलहाल रामेश्वर की हत्या किसने और क्यों की? यह अभी राज बना हुआ है।मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों की तलाश कर हत्या की वारदात का अनावरण किया जाएगा।
Check Also
सरकारी भवनों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों तक, गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया, मनमोहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कमरुल खान …