January 29, 2026 12:46 pm

भाजपा के सांसदों एवं विधायकों को सीएचसी को गोद लेने का निर्णय

गोद लेने से सीएचसी की हालत और सुधरेगी-सौरभ मिश्रा

हरदोई।लखनऊ रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी प्रकाश पाल एवं जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज की मौजूदगी में जिले के सांसद एवं विधायक गणों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सांसद एवं विधायकों द्वारा सीएचसी गोद लेने के आवाहन पर चर्चा हुई।जिला प्रभारी ने बताया पार्टी नेतृत्व ने निर्णय किया है कितना भी सांसद एवं विधायक गण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर उनमें मूलभूत सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन अन्य मेडिकल उपकरण आदि मुहैया कराएंगे।पार्टी के इस निर्णय से प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन आएगा।क्योंकि करोना महामारी ने हमें इस स्वास्थ सेवाओं की अहमियत भली-भांति समझाई है। भारतीय जनता पार्टी का शत-प्रतिशत ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर है।
जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने कहा,आप सभी सांसद एवं विधायक गण अपनी सारी शक्ति अपने क्षेत्रों में वैक्सीनेशन में लगाकर अधिकाधिक लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर उन्हें वैक्सीनेशन प्रदान कराएं। चूंकि कोविड-19 महामारी का एकमात्र समाधान अभी टीकाकरण ही है।
सभी सांसद एवं विधायकों ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए अच्छे सुझाव भी दिए।
मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशु ने सीएचसी माधौगंज, शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने सीएचसी शाहाबाद, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने सीएचसी पिहानी एवं पीएचसी फतेहपुर गयंद,मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने सीएचसी संडीला एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सीएचसी कछौना विधायक रामपाल वर्मा ने सीएचसी बेहंदर विधायक राजकुमार अग्रवाल राजिया ने सीएचसी भरावन विधायक माध्यमिक प्रताप सिंह रानू ने सीएचसी हरपालपुर विधायक श्याम प्रकाश ने सीएचसी टड़ियावां, विधायक नितिन अग्रवाल ने सीएचसी बावन,विधायक प्रभास कुमार ने सीएचसी अहिरोरी, सांसद जयप्रकाश रावत ने सीएचसी सांडी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राम बहादुर सिंह ने सीएचसी सुरसा तथा केन सोसायटी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने पीएचसी भरखनी को गोद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें