बिलग्राम/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी शिवकुमार ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मेरे पुत्र मुकेश को ललौली गांव के कुछ दबंगों ने चोरी का बहाना बनाकर बेल्ट और लात घूंसो से पीटा मुकेश ने बताया, मंगलवार शाम करीब 4 बजे ललौली तिराहा निवासी रमाकान्त, आदर्श, पुत्रगण रामासरे द्विवेदी ने अपने घर बुलाकर रुपये चोरी का झूठा आरोप लगाते हुये, भद्दी भद्दी गालियां दी। मेरे विरोध करने पर दोनो ने मुझे पीटना शुरु कर दिया। लात घूंसो और बेल्ट से पीटते हुए जान से मारने की धमकी भी दी, शोर गुल होने पर गांव के अशोक कुमार ने मुझे बचाया
खबर /कमरुल खान बिलग्राम