हरदोई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गाँधी प्रतिमा एवं ब्लॉक स्तर पर भाजपा सरकार में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौतों के विरोध में धरना दिया गया।धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने किया।धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत होने की खबरे आये दिन सुनने को मिल रही हैं।प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।भाजपा सरकार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है।शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि हजारों लोग भाजपा संरक्षित शराब कारोबारियों और तस्करों के जरिये शराब से मौत के मुंह में समा गए।सरकार को आबकारी मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।इस अवसर पर साधू सिंह, नेतम भारतीय, डॉ अजीमुश्शान, अनुपम दीक्षित, पीसीसी सदस्य सुनील शर्मा, शशिबाला वर्मा, ज्ञानेंद्र यादव,गोपाल पाण्डेय, रवींद्र मिश्रा, देशराज पाल, नरेंद्र वर्मा, रजनीश मिश्रा, शाहनवाज, बब्बन, सत्येंद्र राठौर, बृजेश वर्मा, नंद किशोर आदि साथी मौजूद रहे।ब्लॉक बावन में कमल सिंह, हरियावां में सुदामा प्रसाद, रूपलाल, टड़ियावा में दिनेश राठौड़, अहिरोरी में शैलेन्द्र वर्मा, कोथावां राम औतार वर्मा, साण्डी में डॉ सीपी सिंह, सण्डीला में इदरीस वारसी नसीम वारसी, बेंहदर में मसीहुद्दीन ,मल्लावां में प्रदीप राणा, माधौगंज में सतीश सैनी, बिलग्राम में प्रेम कुमार अग्निहोत्री, हरपालपुर मे अरविंद शुक्ला, भरखनी में विदुर त्रिवेदी, शाहाबाद में निकेश सिंह यादव, टोडरपुर में सत्तार खान, पिहानी में अकील खान, कछौना में संतराम वर्मा, भरावन में ओमप्रकाश अर्कवंशी, के नेतृत्व में धरना दिया गया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …