बैरिकेडिंग न होने से आये दिन हो रहे हादसे फिर गयी एक बेजुबान की जान
बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रहुला में खुले में रखा ट्रांसफार्मर आये दिन हादसों की वजह बन रहा है बैरिकेडिंग न होने के चलते अब तक कई बेजुबान जानवरो की जान जा चुकी है। आसपास के लोग आये दिन ट्रांसफार्मर के चारों ओर बैरिकेडिंग कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते खुले में रखे ट्रांसफार्मर की जद में आकर आये दिन कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। गनीमत ये है कि अभी तक किसी इंसानी जिंदगी का नुकसान नहीं हुआ है। गुरुवार को मोहल्ले के ही आरिफ अंसारी का बकरा टहलते घूमते ट्रांसफार्मर के करीब पहुंच गया जैसे ही वो उसकी चपेट में आया तो करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेजुबान की जान जाने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अब्दुर्रहमान उर्फ मटरू के बकरे की जान जा चुकी है और आये दिन कोई न कोई करंट से घायल हो जाता है। इससे मोहल्ले वासी काफी परेशान हैं उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चे किसी दिन ट्रांसफार्मर की जद न आ जाए इसके लिए वो विद्युत विभाग से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर के चारों ओर बैरिकेडिंग कराये ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं जलालपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग करा कर जल्द ही समस्या को दूर कराया जायेगा।
खबर /कमरुल खान बिलग्राम