मतदान केन्द्रों पर अराजक एवं अपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय केहनारी ब्लाक भरखनी एवं प्राथमिक विद्यालय टेभनापुर ब्लाक साण्डी के मतदान केन्द्रों पर हो रहे ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए हो रहे मतदान का जायजा लिया।
मतदान निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार लाइन में लगे मतदाओं की उचित दूरी पर लाइन लगवायें तथा सभी को मास्क लगाने का पालन करायें। उन्होने कहा कि मतदान तक सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मतदान केन्द्रों का निरन्तर भ्रमणशील रहे और निर्धारित समय पर मतदान सम्पन्न होने के बाद स्वयं के साथ पुलिस की सुरक्षा में मतपेटियों को को संबंधित विकास खण्ड पर जमा करायें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र की निर्धारित परिधि में मतदाता के अलावा किसी अन्य को प्रवेश न दें तथा मतदान केन्द्रों पर अराजक एवं अपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें और मतदान केन्द्र के आस-पास किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।















