बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहन पुरवा निवासी विजय पुत्र मुंशीलाल उम्र 19 वर्ष किसान ने एक बाग में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली फिलहाल फांसी क्यों लगाई इसका कारण पता नहीं चल सका जानकारी मिली है कि विजय सुबह करीब 5:30 बजे घर से निकला था और गांव के ही निवासी बटेश्वर के बाग में पहनने वाली साड़ी से फंदा बनाया और आम के पेड़ से लटक कर आत्मदाह कर लिया सुबह होते ही जब लोगों का बाग की तरफ गुजर हुआ तो विजय का शव पेड़ से लटका मिला फौरन घर वालों को सूचना दी गयी खबर पाते ही वहां पर परिजनों सहित लोगों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद भाई अजय द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …